शनिवार, 19 दिसंबर 2020

हापुड़: अखबार के कार्यालय से नगदी-लैपटॉप चोरी

अतुल त्यागी

हापुड़। जहां एक तरफ जिले के कप्तान नीरज कुमार जादौन जनता को सुरक्षा देने के दावे कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन जनता को कितनी सुरक्षा दे पा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर देखने को मिला है। जहां हिंदुस्तान अखबार के कार्यालय में लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए नगद कैश और लैपटॉप चोरी करके चोर मौके से फरार हो गए।
वही चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
वही अब पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में गिरता हुआ नजर आ रहा है। आम जनता तो आम जनता यहां तो पत्रकारों के कार्यालय में भी चोरी हो जाती है और पुलिस मूक बन कर रह जाती है। वही अब देखने वाली बात यह होगी कि जिस तरीके से कोतवाली से महज 100 मीटर की दूरी पर चोर चोरी करके फरार हो जाते हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है, तो क्या इस घटना के बाद पुलिस कुछ कार्रवाई कर पाएगी या यह फाइल भी और फाइलों की तरह फाइलों में दबकर रह जाएगी।

ओम प्रकाश गौतम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...