सोमवार, 28 दिसंबर 2020

सरकार: गोवंश की चिंता का वास्तविक चेहरा

अंकित गोस्वामी
गाजियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के अंतर्गत सेवा धाम चौकी के पास हनुमान वाटिका ऑटो स्टैंड नई पाइप लाइन चौक पर देर रात अज्ञात वाहन ने गोवंश को टक्कर मारी। सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर आने वाले लोगों में से हिंदू रक्षा दल के वार्ड संयोजक छोटा हिंदू ने वार्ड-21 अध्यक्ष अरुण भीम को सूचना दी। सूचना पाकर अरुण भीम, बृजेश चौधरी वार्ड नंबर 17 अध्यक्ष अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां पर पहुंचकर अरुण भीम द्वारा सूचना की जानकारी राहुल गोला गौ रक्षक (राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा विभाग बजरंग दल हिंदुस्तान) को दी। राहुल गोला गौ रक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई बार 112 पर कॉल की परंतु कॉल रिसीव नहीं की गई। जिसके उपरांत लोनी ब्लॉक में डॉक्टर को कॉल की वहां से भी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। राहुल गोला गौ रक्षक ने घटना की सूचना फिर राहुल गार्डन निवासी डॉक्टर नकुल आर्य को दी। सूचना के उपरांत डॉ नकुल आर्य ने उपचार किया। उपचार के उपरांत डॉक्टर नकुल आर्य ने गोवंश की देखरेख के लिए कहा। जिसकी जिम्मेदारी वार्ड 21 संयोजक छोटा हिंदू ने ली। इस दौरान अमन हिन्दू, कमल, बजरंग दल हिंदुस्तान से लोनी नगर मंत्री कुंवर अनुपम ठाकुर, सचिन पाल, विकास, अनिकेत गड़रिया, वीर बघेल ललित प्रजापति, अजय, रजत, रंजीत व अन्य कार्यकर्ता और कॉलोनी वासी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...