अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में बने कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का उद्घाटन करेंगे। पहले यह कार्यक्रम रविवार के लिए प्रस्तावित था मगर अब उद्घाटन समारोह शनिवार 12 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने बताया कि प्रस्तावित कैलाश मानसरोवर यात्रा भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 अगस्त 2017 को किया था। शक्ति खंड -4, इंदिरापुरम में 9000 वर्ग मीटर भूमि पर बने इस भव्य भवन के लिए राज्य सरकार द्वारा विभिन्न चरणों में 6947.89 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। निर्माण के लिए आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद 1 मई 2018 को परियोजना पर निर्माण कार्य आरंभ किया गया और 31 जुलाई 2020 को भवन बनकर तैयार हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.