शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

हटके: लियोनी-हाशमी के पुत्र की बिहार में पढाई

सनी लियोनी और इमरान हाशमी का ये पुत्र बिहार में कर रहा स्नातक की पढाई
मुजफफरपुर। हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्व अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री सनी लियोनी का पुत्र मुजफफरपुर में स्नातक की पढाई कर रहा है, इस खबर को सुनकर आप जरूर चैके होगें।
जी हां हम आपको आज ऐसी ही एक खबर से रूबरू करा रहे है जिसमें पता चला है कि इन दोनों का पुत्र बिहार विश्वविद्यालय से स्नातक द्वितीय वर्ष की पढाई कर रहा है। इस खबर को पढने के बाद आपके मन में सबसे पहले ये सवाल उभरेगा कि आखिर इमरान हाशमी और सनी लियोनी ने शादी कब की ओैर उनका पुत्र कब पैदा हो गया जो अब स्नातक की पढाई भी कर रहा है और वह भी बिहार में।
लेकिन आपकों चैकने की जरूरत नही, यह एक छात्र की शरारत है जिसने परीक्षा के लिए भरे जाने वाले फार्म में अपने को सनी लियोनी और इमरान हाशमी का बेटा बता दिया है। पिता के कालम में इमरान हाशमी तो मां के कालम में उसने सनी लियोनी का नाम भरने वाले इस छात्र का नाम है कुन्दन जिसने मात्र शरारत के लिए इस तरह का फार्म भरा है। हैरानी तो इस बात पर है कि भरे फार्म में छात्र ने जो पता दिया है वह क्षेत्र के रेड लाइट एरिये का हेै जो कि चर्तुभुज स्थान है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फार्म के बारे में विश्वविद्यालय प्रसाशन ने जानकारी देते हुए बताया की छात्र ने मजाक में इस तरह का कार्य किया है, जांच में यह फार्म निरस्त कर दिया जायेगा, संभव है यह फार्म फर्जी हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...