सोमवार, 14 दिसंबर 2020

उत्तर भारत में मौसम ने अचानक लीं करवट

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में मौसम ने अचानक ही करवट ली है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, झारखंड और बिहार में भी भारी बारिश की संभावना है। बारिश के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी में और इजाफा होगा। बता दें कि पंजाब कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार-शनिवार मध्य रात बारिश हुई थी जिसके कारण रविवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं सोमवार को भी पंजाब के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाओं का दौर जारी है। वहीं राजस्थान में भी मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश के कीलांग, कल्पा और मनाली में तापमान शून्य से नीचे रहा। राज्य के ऊंचे क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे के दौरान ताजा बर्फबारी हुई। वहीं कश्मीर में भी कई इलाकों में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया। प्रशासन ने कुपवाड़ा और बांडीपुरा जिलों में ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमस्खलन की मध्यम दर्जे की चेतावनी जारी की है।  विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश भी भारी बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...