शनिवार, 26 दिसंबर 2020

एक्शन में नजर आई आईपीएस, किया सीधा संवाद

 एक्शन में दिखी आईपीएस तृप्ति भट्ट। जनता से किया सीधा संवाद, इन प्रमुख बिन्दुओं पर रहेगी नज़र
टिहरी/धनौल्टी।आईपीएस तृप्ति भट्ट को टिहरी जनपद की कमान सौंपी गई है। जिसके बाद से ही एसएसपी तृप्ति भट्ट एक्शन में नजर आ रही हैं। एसएसपी ने शुक्रवार को थत्यूड़ थाने में जन संवाद क्रार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता की समस्याएं सुनीं। साल 2015 थाना थत्यूड़ बनने के बाद ऐसा पहली बार है।जब किसी एसएसपी थत्यूड़ क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया है।
दरअसल जन संवाद कार्यक्रम में टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट ने महिलाओं बच्चों, बालिकाओं को उनके अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी और 20 मेधावी बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए टी-शर्ट वितरित की
महिलाओं की सुरक्षा, सहायता के लिए लगातार प्रयास किया जायेगा
ड्रग्स नशाखोरी अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगायी जायेगी।
मेधावी छात्राएं जो पढ़ाई स्पोर्ट्स/विभिन्न प्रतियोगिताओं में रूचि लेती हैं। तो उन मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
थत्यूड़ थाना क्षेत्र में फड़, ठेली संचालकों का शत प्रतिशत सत्यापन किया जायेगा, जिससे अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगेगी। साथ ही महिला/बच्चों संबंधी अपराधों पर लगाम लग सकेगी।
जनता के सहयोग से पुलिस की कार्य प्रणाली को ओर भी प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।
कोविड-19 संक्रमण का प्रभाव कम होने पर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में कार्यशाला का आयोजन होगा।
बता दें कि जन संवाद कार्यक्रम के बाद एसएसपी तृप्ति भट्ट ने थत्यूड़ क्षेत्र का भ्रमण किया। जिस पर स्थानीय जनता ने उत्साह के साथ एसएसपी का आभार प्रकट किया। बता दें एसएसपी ने कार्यभार ग्रहण करने सात दिन के भीतर थाना घनसाली और थत्यूड़ थाना क्षेत्र का भ्रमण किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...