शनिवार, 12 दिसंबर 2020

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पूर्वानुमान

उत्तराखंड- प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज , जानिए अगले 5 दिन का पूर्वानुमान

पंकज कपूर
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने राज्य में अगले 5 दिन अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश, हिमपात व कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने से घने कोहरे को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। तथा कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी व्यक्त की गई है।
मौसम विज्ञान के अनुसार 12 दिसंबर को राज्य के कुमाऊं तथा गढ़वाल क्षेत्र के कुछ स्थानों में हल्की बारिश व हिमपात की संभावना है। जबकि 13 दिसंबर से अगले तीन-चार दिनों के दौरान उत्तराखंड राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ जनपदों विशेषकर हरिद्वार, उधम सिंह नगर तथा पौड़ी एवं नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में घने से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है जबकि तापमान में 4 से 8 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है। जो औसत तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस समय पूरे उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। पर्वतीय जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं, जबकि मैदानी जिलों में रात व सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है। बीते 24 घंटे के दौरान तापमान में पांच डिग्री तक की कमी आ गई है। तराई-भाबर में तीन दिनों से डेरा डाले कोहरे ने ठंड बढ़ा दी है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक एकाएक ठंड बढ़ गई है। इससे अभी राहत मिलने के भी आसार नहीं है। मौसम विभाग ने मैदानी क्षेत्रों में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। 13 से लेकर 15 दिसंबर के दौरान ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार व पौड़ी जिलों के मैदानी क्षेत्रों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने व प्रशासन से अलर्ट रहने को कहा गया है। वहीं, राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। रविवार से पर्वतीय जिलों में आसमान साफ रहने की संभावना है। इससे दिन के समय ठंड से राहत मिलेगी, हालांकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होने से सुबह-शाम व रात में ठंड बढ़ेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...