समस्त विकास एवं निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करें-जीएस प्रियदर्शी
कासगंज। आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ नोडल अधिकारी जनपद कासगंज श्री जीएस प्रियदर्शी ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुएं कहा कि समस्त विकास एवं निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय से पूरा करना सुनिश्चित करें। इस वित्तीय वर्ष में अब ज्यादा समय शेष नहीं है। इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाये। आयुक्त नोडल अधिकारी श्री प्रियदर्शी ने बैठक में कोरोना वैक्सीन के रखरखाव की व्यवस्था तथा कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि तहसील सहावर के आवासी भवनों निर्देशों के अनुरूप सुधार लाकर 15 दिन में हैण्डओवर करायें। निर्माणाधीन रोडवेज डिपो कार्यशाला, नवीन राजकीय हाईस्कूल जनपद न्यायालय में 06 कोर्ट रूम का निर्माण, पचलाना में वृह्द गौ संरक्षण केन्द्र, मोहनपुर में आईटीआई भवन निर्माण, सोरों ब्लाक में मल्टीपरपज सीड स्टोर, संयुक्त जिला चिकित्सालय में लिफ्ट, सोरों व भरगैन में आसरा योजना के तहत आवासों का निर्माण, अल्लीपुर बरबारा-सहसवान पुल, विकासभवन में नये सभागार का निर्माण, नवीन मण्डी स्थल पर आधुनिकीकरण का कार्य, मोहिनी में प्राथ0स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण, राजकीय पाॅलीटेक्निक सोरों में महिला छात्रावास का निर्माण, ग्राम लख्मीपुर में आश्रम पद्यति विद्यालय, कासगंज की सीवरेज योजना, पुलिस लाइन में अनावासीय भवनों का निर्माण सहित सभी निर्माण कार्यों एवं सड़कों के निर्माण की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित स्टेडियम में आधुनिक जिम बनवाने का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जाये। नवनिर्मित फोनलेन सड़कों के बीच में डिवाइडर पर पौधे लगायें और उनका रखरखाव भी किया जाये। नोडल अधिकारी श्री प्रियदर्शी ने कहा कि किसानों का गन्ना भुगतान शीघ्रता से कराया जाये । अमृत योजना के तहत पार्कों का सौंदर्यकरण करायें तथा जलापूर्ति के लिये सड़कों को खोद कर न छोड़ दिया जाये। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना में प्रगति न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुये श्रमिकों का प्राथमिकता से बीमा कराने के निर्देश दिये। जिससे श्रमिकों को बीमे का समुचित लाभ मिल सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए रामायण सिंह, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.