अतुल त्यागी, मुकेश सैनी
हापुड़। जनपद के सदर विधायक विजयपाल आढती ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वेल्टीनेटर रूम का उद्घाटन करते हुए कहा कि वेल्टीनेटर के अभाव में गरीब आदमी को अपनी जान नहीं गवानी पड़ेगी। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी वेल्टीनेटर की सुविधाएं आम जनमानस को मिल सकेंगे। वेल्टीनेटर के अभाव में सैकड़ों लोग अपनी जान गवा बैठते थे तथा वेल्टीनेटर के महंगे खर्च को वह नहीं दे पाते थे। इसलिए असमय लोगों की मृत्यु हो जाती थी। ऐसे में अब इन लोगों को दिल्ली या मेरठ का रुख नहीं करना होगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही यह सुविधा अब इनको मिल जाएगी। अब आमव्यक्ति स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं। सदर विधायक विजयपाल आढती ने गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र हापुड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ रोड में अपनी निधि द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया वेल्टीनेटर रूम का उद्घाटन किया व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रेखा शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ खत्री, महेश शर्मा, नामित सभासद अजय भास्कर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा हेमंत सैनी, आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.