सोमवार, 28 दिसंबर 2020

देहात में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी

कौशाम्बी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पथरावा और संभुई ग्राम सभा की लगने वाली सीमा से पहले रजबहा के निकट पथरावा निवासी नरसिंह के खेत मे पुआल के ढेर के बगल में एक युवती का शव बरामद किया गया है।अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। प्रथम दृष्टया युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। जिसकी पुष्टि तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। दरिंदो की ऐसी दरिंदगी देखने को मिली जिसे सोंच कर ही लोगों की रूह कांप जाए। हैवानों ने अज्ञात युवती के साथ ऐसी हैवानियत की है। जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। आशंका यह जताई जा रही है। जिस खेत जिसमे लगभग 2 दिन पहले पानी भी लगा था। ।पापियों ने इस घटना को अंजाम देते हुए चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया था। शव में एक भी कपड़ा नही था एक ब्लाउजनुमा मिट्टी से सना शव के नीचे था। ऐसी विभत्स घटना की कल्पना मात्र से सिहरन होती है। ग्रामीणों की सूचना पर सैनी कोतवाल प्रदीप सिंह, कड़ा धाम कोतवाल राकेश तिवारी एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता चौकी प्रभारी अझुवा विजय कुमार कुशवाहा मय हमराहियों घटना स्थल पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच कर रही है। तमाम तरह के सबूत इकट्ठा किये जा रहे थे। शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो सकी थी। वहीं ग्रामीणों के अनुसार युवती कहीं दूसरे क्षेत्र की रहने वाली हो सकती है। घटना को कारित करने के उद्देश्य से यहां लायी गयी थी। साड़ी और कुछ कपड़े घटना स्थल से 500 मीटर दूर एक खेत मे मिला था। एक जोड़ी पुरानी जूती पुराना बैग सहित तमाम चीजें रजबहा की पटरियों पर मिला है। जिसे पुलिस कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
सन्तलाल मौर्य 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...