गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

कृषि कानूनों के विरोध में सरकार का पुतला फूंका

पंकज कपूर   
रुद्रपुर । भाजपा द्वारा आयोजित किसान रैली ,कृषि कानूनों के विरोध में आज दर्जनों कांग्रेसी व किसान डट गए है। कांग्रेसी नेता हिमांशु गाबा, संदीप चीमा, सुशील गाबा व अभिषेक शुक्ला अंशु के नेतृत्व में जुटे दर्जनों कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी की किसान रैली को छलावा रैली करार देते हुए उसका जबरदस्त विरोध किया और इसे भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायकों की ऐतिहासिक भूल करार देकर डी डी चोंक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। कांग्रेश प्रदेश महामंत्री हिमांशु गाबा ने कहा कि आज जो पूरे देश में किसान आंदोलनरत है हर क्षेत्र का किसान इन कृषि काले कानूनों का विरोध कर रहा है ।ऐसे में भाजपा के लोगों ने रुद्रपुर में रैली कर किसानों के घावों को कुरेद ने का कार्य किया है। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा नें कहा कि भाजपा द्वारा अपने कैडर व कार्यकर्ताओं को लाकर यह दिखाया जा रहा है यह किसान हैं, यह केवल एक धोखा मात्र है । भाजपा ने यह रैली कर कृषि प्रधान तराई की धरती को कलंकित कर दिया है। भाजपा नेताओं ने यह जता दिया कि उनके लिए जनता की भलाई नहीं बल्कि उनका संगठन सर्वोपरि है, इसलिए वह संगठन की गलत नीतियों को भी सही ठहराने की कुचेष्टा कर रहे हैं।युंका जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला अंशु ने कहा कि इस रैली का आयोजन कर भाजपा के विधायकों ने ऐतिहासिक गलती कर दी है। जिस किसान का वोट लेकर वो जीते हैं, आज उन्होंने उन्हीं किसानों की पीठ पर छुरा घोंप दिया है । आने वाली पीढ़ियां उन्हें कतई माफ नहीं करेगी ।कॉन्ग्रेस जिला महासचिव सुशील गाबा ने कहा कि आज इस रैली पर मौजूद प्रत्येक भाजपा नेता हमेशा हमेशा के लिए किसान विरोधी कहलाए जाएंगे। तराई का एक एक किसान हमेशा इन नेताओं के चेहरे को अपने जेहन में रखेगा और किसान रैली आयोजित करने व उसके मंच पर अपने नेतागिरी चमकाने वाले प्रत्येक नेता को किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ेगा।सभा का संचालन युंका विधानसभा अध्यक्ष विजय मंडल ने किया ।इस दौरान प्रदेश सचिव नंदलाल प्रसाद , पार्षद सचिन मुंजाल, पवन वर्मा, मनीष गोस्वामी, गौरव गांधी, विजय मंडल, ओंकार सिंह ढिल्लों, प्रदीप यादव, समरवीर सिंह सीटू, विकास विश्वास, चंद्रशेखर ओझा, नंदसेखर गाँगुली, लवली भाई, भुवन चंद्र अवस्थी, विशु गगनेजा, श्रवण गुप्ता, राकेश कुमार, संजय, अमर पाल, नंदकिशोर, हरपाल सिंह , आशीष यादव , अरुण सम्राट, राकेश चौधरी आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...