रविवार, 13 दिसंबर 2020

किसानों ने दी चेतावनी, सीमाओं पर पहरा सख्त

प्रदर्शनकारी किसानों ने हाइवे जाम का किया ऐलान पुलिस ने सीमाओं पर पहरा किया सख्त
अकांशु उपाध्याय
 नई दिल्ली। नए पारित कृषि कानून को लेकर पिछले करीब 16 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलनरत हैं। सरकार के साथ छह चरणों की वार्ता होने के बावजूद जब बात नहीं बन पाई तो अब किसानों ने अपना आंदोलन और बढ़ाने की घोषणा की है। टोल नाका फ्री कराने के बाद अब किसानों ने हाईवे जाम करने की घोषणा की है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा बॉर्डर की सीमाओं पर सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ा दिए गए हैं।
गौरतलब है कि आंदोलनरत किसानों द्वारा 12 दिसंबर को टोल फ्री कराने के उपरांत भी बात न बन पाने के कारण उन्होंने अपना आंदोलन बढ़ाने की घोषणा करते हुए जयपुर-दिल्ली एवं दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे को अवरुद्ध करने की घोषणा की है। जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को शहर की सीमाओं पर सुरक्षा के बंदोबस्त बढ़ा दिए हैं।
सैन्यकर्मी तैनात- पुलिस एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। बॉर्डर पर बहुस्तरीय अवरोधक और पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रदर्शन की वजह से यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न उठाने पड़े इसके मद्देनजर भी उपाय किए गए हैं। अधिकारी के अनुसार, दिल्ली यातायात पुलिस ने महत्वपूर्ण सीमाओं पर सैन्य कर्मियों को तैनात किया गया है।
यहां से जाएं लोग- इसके अलावा सोशल मीडिया, ट्विटर  के माध्यम से लोगों को बंद किए गए एवं खुले हुए मार्गों की जानकारी दी जा रही है। यातायात पुलिस द्वारा ट्वीट कर यात्रियों को सिंधू, औचंदी, प्याऊ मनियारी और मंगेश सीमाओं के बंद होने की वजह से लोगों को लामपुर, सफियाबाद, साबोली और सिंधू स्कूल टोल टैक्स सीमाओं से आने जाने की सलाह दी गई है।
ये हुए बदलाव-यातायात पुलिस की तरफ जानकारी दी गई कि मुकरबा और जीटीके रोड से मार्ग बदला है। इसके चलते लोगों को बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जाने से बचना चाहिए। यह भी कहा गया कि आंदोलन के कारण नोएडा एवं गाजियाबाद से यातायात के लिए चिल्ला एयर गाजीपुर सीमाओं को बंद किया गया है। दिल्ली आने के लिए आनंद विहार, डीएनडी, अप्सरा एवं भोपरा सीमाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...