बुधवार, 23 दिसंबर 2020

अतिक्रमण हटाया, कब्जा करने पर होगा मुकदमा

सन्दीप मिश्रा  

रायबरेली। नसीराबाद नगर पंचायत में सरकारी भूमि पर अधिशासी अधिकारी ने अतिक्रमण हटवा कर दोबारा कब्जा करने पर मुकदमा दर्ज करवाने की चेतावनी दी है। कस्बे के वार्ड नंबर एक मुहल्ला लाला बाजार में नगर पंचायत की जमीन पर कस्बे के मुहम्मद जुम्मन,पीर मोहम्मद,जलील,राजदेव मौर्य समेत 13 लोगों ने पशु बांधकर व भूसा रखकर कब्जा कर लिया था। नगर पंचायत द्वारा कब्जे दारो को दो बार नोटिस दिया गया व कर्मचारियों से कब्जे को हटाने को कहा गया उसके। बावजूद कब्जा नहीं हटाया। मंगलवार को अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज कर्मचारियों के साथ पुलिस बल के साथ पहुंचे और जेसीबी से अतिक्रमण हटवा दिया। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि कब्जे दारो को चेतावनी दी गई है कि दोबारा जमीन कब्जा किया तो उनके ऊपर मुकदमा लिखाया जायेगा।इस मौके पर मोहम्मद सानू,चंदन मोदनवाल, प्रेम कुमार,राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...