बुधवार, 30 दिसंबर 2020

मुंबई: अभिनेत्री सारा ने अपनी अलग पहचान बनाई

सारा अली खान की है अलग पहचान 

मुंबई। अभिनेत्री सारा अली खान स्टारडम की चाहत नहीं रखती है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान ने महज दो साल में अपनी अलग पहचान बना ली है। सारा इंडस्ट्री के तौर-तरीकों से बचपन से ही वाकिफ हैं। हालांकि वह खुद स्टारडम में यकीन नहीं रखती हैं। सारा ने कहा मुझे स्टारडम की चाहत नहीं है। अभी तक मैंने फैंस शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। स्टार शब्द का उपयोग नहीं किया है। मैं इन सभी चीजों पर यकीन नहीं रखती हूँ क्योंकि हर शुक्रवार को यहां सितारों की तकदीरें बदलती रहती हैं।
मेरे ख्याल से एक आपकी नीयत ही ऐसी चीज है। जो मायने रखती है। आपकी जो नीयत होती है वो मैटर करता है और कहीं न कहीं जो आपकी शिद्दत, पैशन और जुनून होता है। वो मैटर करता है। इनके अलावा सारी चीजें बदलती रहती है और बदलती रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...