शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

आंदोलनकारियों ने एससी का दरवाजा खटखटाया

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब कृषि कानूनों के विरोध में सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। भारतीय किसान यूनियन की ओर से दायर इस याचिका में कहा है कि नए कानून उन्हें कॉर्पोरेट लालच का शिकार बना देंगे। किसानों ने यह कदम केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव के बाद उठाया है। जिसमें मोदी सरकार ने कहा था कि वह कानून के उन प्रावधानों में संशोधन को तैयार है। जिन पर किसानों को आपत्ति है। मोदी सरकार ने एमएसपी पर लिखित में भरोसा देने की बात कही है तो यह भी आश्वासन दिया है कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में करार केवल फसल के लिए होगा। इसलिए जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। हालांकि, किसान कानूनों को वापस लेने पर अड़ गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...