दीया मिर्जा बोलीं- अपना करियर बनाने के लिए छोटी लड़कियों के साथ काम करते हैं बूढ़े ऐक्टर्स
कविता गर्ग
मुंबई। ब्यूटी रहीं ऐक्ट्रेस दीया मिर्जा काफी टैलंटेड हैं। और हमेशा खुलकर अपने विचार रखती हैं। दीया मिर्जा का कहना है, कि अब बॉलिवुड में महिलाओं को केंद्र में रखते हुए काफी काम किया जा रहा है और इसके लिए वह ओटीटी को जिम्मेदार मानती हैं। उनका यह भी कहना है कि बूढ़े ऐक्टर्स जानबूझकर छोटी उम्र की लड़कियों के साथ काम करते हैं।
फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ा है, महिलाओं का प्रतिनिधित्व
हमारे सहयोगी के साथ हुई एक्सक्लूसिब बातचीत में दीया ने कहा, मुझे लगता है कि अब महिला किरदारों पर कहानियां और मौके खुलकर सामने आ रहे हैं। पहले के मुकाबले अब महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है। अब हमारे पास काफी महिलाएं डायरेक्टर, डायरेक्टर ऑफ फॉटोग्राफी और एडिटर के तौर पर काम कर रही हैं। जब मैंने काम करना शुरू किया था उसके मुकाबले यह संख्या अब काफी बढ़ चुकी है। मुझे लगता है कि ऐसा ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के आने के कारण हुआ है। जहां महिलाओं के नजरिए को ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।
बढ़ती उम्र की महिलाओं के लिए नहीं हैं कहानियां
अभी भी काफी उम्रदराज पुरुष फिल्मों में लीड रोल निभाते हैं। लेकिन महिलाओं के साथ ऐसा नहीं है। इस बारे में बात करते हुए दीया ने कहा, च्मुझे लगता है कि उम्रदराज महिलाओं को भी लीड रोल करने का मौका मिलेगा। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण सच है। कि ऐसी कहानियां उम्रदराज महिलाओं और किरदारों के बारे में नहीं लिखी जा रहीं जितनी पुरुषों के लिए लिखी जा रही हैं। यह देखना और भी ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण होता है। जबकि एक उम्रदराज आदमी कम उम्र के किरदार को निभाता नजर आता है।
नीना गुप्ता का दिया उदाहरण
इस बारे में आगे बात करते हुए दीया ने कहा, च्सुंदरता का पैमाना हमेशा उम्र से जोड़ा गया है। मुझे लगता है। कि जवान चेहरा दिखाने पर लोगों का रुझान ज्यादा है। फिर भी इससे इतर देखें तो नीना गुप्ता जी जैसी ऐक्ट्रेस भी हैं। वह इस बात को खुलकर कह चुकी हैं कि – मैं एक ऐक्टर हूं, मुझे अपना काम पसंद है। प्लीज मुझे काम दीजिए। शुक्र है। कि कुछ अच्छे फिल्मकारों ने उन्हें काम दिया और उन्होंने अपनी उम्र को हरा दिया। लेकिन बहुत सी अधेड़ हो रहीं ऐक्ट्रेस अभी भी स्ट्रगल कर रही हैं। क्योंकि उनके लिए कोई कहानी ही नहीं लिखी जा रही है। बॉलिवुड के पुरुषवादी चरित्र के बारे में बात करते हुए दीया ने कहा, च्यह इंडस्ट्री पुरुषों के वर्चस्व वाली है। बूढ़े ऐक्टर्स को जवान लड़कियों के ऑपोजिट काम करना पसंद होता है। ताकि वह अपना करियर आगे बढ़ा सकें। यह बिल्कुल अजीब है। कि 50 साल से ऊपर का आदमी किसी 19 साल की लड़की के साथ काम करता है। बता दें कि दीया मिर्जा पिछली बार तापसी पन्नू की फिल्म च्थप्पड़ज् में दिखाई दी थीं। अभी वह एक तेलुगू फिल्म च्वाइल्ड डॉगज् में काम कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.