सोमवार, 28 दिसंबर 2020

दलाल ने विवाहिता का अधेड़ से विवाह कराया

संदीप यादव   
नागौर। असम की एक विवाहित महिला को दलाल ने कुंवारी बताकर एक 40 साल के अधेड़ को 1 लाख 60 हजार में बेच दिया। इतना ही नहीं दलाल ने उसकी कोर्ट मैरिज तक करा दी। जब विवाहिता को इस पूरे खेल का पता चला तो अब उसको डराया और धमकाया जा रहा है। इस मामले में जो 40 साल को अधेड़ आदमी है, जिससे इस विवाहिता की दूसरी शादी हुई वह भी उसको वापस भेजने के लिए भी तैयार है। लेकिन वे इससे पहले दलाल से अपने रुपए वापस चाहता है। यह अजीब मामला राजस्थान के नागौर शहर से सटे बालवा गांव का है।जांच के दौरान सामने आया कि बालवा निवासी गोपालराम की शादी नहीं हो रही थी। इसके चलते वह चूंटीसरा के एक एजेंट कमल के सम्पर्क में आया, जिसने आश्वासन दिया कि वह उसकी शादी करवा देगा। कुछ दिनों बाद इस एजेंट ने गोपालराम से बोला कि असम से एक लड़की नागौर आई हुई है। उसे देख लो और पंसद कर लो। अक्टूबर माह में लड़की देखने के बाद एजेंट ने 29 अक्टूबर को गोपालराम एवं सोरूपा की शादी करवा दी। इसके एवज में एक लाख 60 हजार रुपए लिए।धोखे से कोर्ट मैरिज के बाद बालवा पहुंची सोरूपा ने बताया कि गोपालराम के साथ उसे किसी तरह का दुख नहीं है। यहां गोपालराम का परिवार उसको वापस भेजने की कह भी रहा है। गोपाल व उसके परिवार को उसकी पहली शादी के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी। उन्हें अंधेरे में रखकर उसकी शादी करवाई गई।
आरोपी कमल और उसकी पत्नी ने उसको नशे की गोलियां खिला दी थी। इसके चलते कई दिनों तक तो उसको होश ही नहीं रहा। इधर, गोपालराम के परिवार ने बताया कि वे एजेंट से अपने रुपए वापस चाहते हैं। साथ ही सोरूपा को वहीं भेजना चाहते हैं जहां वे जाना चाहती है। पीड़िता सोरूपा ने गोपालराम को बताया कि वह मूल रूप से असम की रहने वाली है। एक साल पहले उसकी शादी नागौर में पवन के साथ हुई थी। वे कुम्हारी दरवाजे के पास रहते हैं। यह शादी उसको डरा-धमकाकर की गई है।पीड़िता ने बताया कि वह 12 महीने से मां-पिता से मिलने असम नहीं जा सकी थी। उसके पति पवन ने अपने जानकार कमल को 12 हजार रुपए देकर असम भेजा। कमल ने उसे असम ले जाने की बजाय दलाल के माध्यम से यहीं बेच दिया। शुक्रवार को कमल और एक महिला यहां आए और उसके साथ मारपीट करते हुए धमकी भी देकर गए हैं कि अगर वह यहां नहीं रहती है तो उसको मार देंगे। सोरूपा ने बताया वह यहां रहना नहीं चाहती है वह अपने पति के पास ही जाना चाहती है।नागौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा का कहना है कि इस तरह के मामले की अभी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन यह गंभीर मामला है। इस प्रकरण को गंभीरता से दिखवाया जाएगा। साथ ही जो भी इस मामले में दोषी हैं। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी करवाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...