गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

चर्बी कम कर, चेहरे की ग्लोइंग बढ़ाती है लेमन ट्री

पेट की चर्बी कम करने के साथ चेहरे को ग्लोइंग भी बनाती है लेमन-टी
नींबू में कुछ ऐसे नेचुरल तत्व होते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके साथ ही ये आपको तरोताजा भी रखता है।
आइए जानते है लेमन टी पीने के फायदे 
नींबू में सिट्रिक एसिड पाया जाता है। जो आपकी पाचन क्रिया को ठीक बनाए रखता है। इसे रोज सुबह पिएं।
लेमन टी में फ्लेवोनोइड्स नाम का केमिकल पाया जाता है। इससे धमनियों में रक्त के थक्के नहीं बनते जिसके कारण हार्टअटैक का खतरा कम होता है।
लेमन टी शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है।
लेमन टी पीने से सर्दी और फ्लू जैसी समस्या भी नहीं होती। लेमन टी में काफी एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इसके साथ ही इसमें पोलीफीनोल और विटामिन-सी भी अधिकता में होता है। जो शरीर में कैंसर सेल्स को बनने से रोकता है।
सामग्री 
1 चम्मच या 15 मिली नींबू का रस
2 चम्मच 30 मिली शहद
1 कप या 240 मिली गरम पानी
1 काली चाय का बैग (black tea bag)
गार्निश करने के लिए नींबू की एक स्लाइस (ऑप्शनल)
गरम पानी में शहद और नींबू का रस मिलाएं : 2 चम्मच 30 मिली शहद और 1 चम्मच या 15 मिली नींबू के रस को मिलाएँ। अगर आप ताजे नींबू यूज कर रहे हैं, तो फिर करीब आधे नींबू से आपको कुछ 1 चम्मच या 15 मिली तक रस मिल जाएगा। अगर आपके पास में ताजे नींबू का रस नहीं है, तो फिर ठीक इसी स्वाद को पाने के लिए बॉटल वाले नींबू के रस का इस्तेमाल करें।
ध्यान रखें कि आपको इस मिक्स्चर को तब तक मिलाते रहना है, जब तक कि आपको मग के बॉटम में जरा सी भी शहद बची हुई दिखना बंद न हो जाए।
सलाह: अगर आप मग में गरम पानी डालने के पहले ही शहद डाल देते हैं, तो फिर ये काफी तेजी से घुल जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...