बुधवार, 30 दिसंबर 2020

स्विफ्ट कार को डीसीएम ने बगल से साइड मारी

कौशांबी। सिराथू तहसील के चाकवन चौराहे पर एक  स्विफ्ट कार को डीसीएम गाड़ी ने बगल से साइड मार दी। जिससे कार सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक कानपुर की तरफ से प्रयागराज के रावत पुर का निवासी बताया जा रहा है। जो, कि अपनी गाड़ी को संजू 35 वर्ष पुत्र विश्वनाथ प्रजापति, स्वयं ही चलाता हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कोखराज प्रदीप राय ने पहुँच कर घायल को मूरतगंज पी एच सी भेजा, व परिजनों को जानकारी दी।
अजीत कुशवाहा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...