सोमवार, 21 दिसंबर 2020

गैर भाजपा दल नहीं चाहते किसानों का भला हो

अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह ने कहा कि जिन कृषि बिलों को लेकर किसान सड़कों पर है। ये विरोध गैर भाजपायी दलों की देन है। गैर भाजपायी दल ये नहीं चाहते है, कि किसानों का भला हो। उन्होंने कहा कि चूंकि गैर भाजपायी दल मुद्दा विहीन होकर रह गए है। इसके चलते वो नित्य नए मुद्दे तलाश रहे है। इसी के तहत अब किसान के कंधों पर बंदूक रखते हुए स्वार्थ की राजनीति की जा रही है। जिसमें वह कदापि कामयाब होने वाले नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-373, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 26, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष...