मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

'आकांक्षी' जनपद की श्रेणी में हरिद्वार, समीक्षा की

हरिद्वार। केंद्रीय शिक्षा मंत्री और हरिद्वार से सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार के मेला नियंत्रण भवन में  हरिद्वार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक ली और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की गुणवत्तापूर्ण धरातलीय क्रियान्वित सुनिश्चित की जाए ताकि इन योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके। निशंक ने बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे हरिद्वार-देहरादून, हरिद्वार-नजीबाबाद, हरिद्वार-मुजफ्फरनगर और रुड़की-लक्सर राष्ट्रीय राजमार्गों पर चल रहे कार्यों के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा, स्वास्थ्य और शहरी विकास सम्बन्धी तमाम योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री के अनुसार पिछली बैठक में जो टारगेट तमाम विभागों को दिए गए थे, वह लगभग पूरे हो रहे हैं। उनहोंने कहा की केंद्र सरकार द्वारा हरिद्वार को ‘आकांक्षी जनपद’ की श्रेणी में रखा गया है लिहाजा केंद्र सरकार पूरी तरह से जिले के तमाम कार्यों पर नजर बनाए हुए है। निशंक ने कहा कि जल्द ही हरिद्वार में बहु-प्रस्तावित रिंग रोड योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस 2500 करोड़ की योजना के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम दौर में है। इसके अलावा विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल हरकी पैड़ी का सौंदर्यीकरण पूरा कर लिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...