गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, जैश आतकीं अरेस्ट

सुरक्षाबलों को मिली सफलता, जैश का आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला बारूद बरामद, पूछताछ में खोला ये राज
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर ने चेक पोस्ट पर चैंकिग के दौरान जैश ए मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तारिक अहमद नाम के आतंकी को पकड़ा है। आतंकी के पास से पिस्टल और गोला बारूद भी बरामद हुए हैं। शुरूआती पूछताछ में तारिक ने कबूला की वह जैश के लिए हथियारों की तस्करी करता है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की। जानकारी देते हुए बताया कि आतंकी को पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने पकड़ा है। नाका पार्टी की ये टीम बलगाम में चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान उसकी गिरफ्तारी की गयी।
बता दें कि आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस ऑपरेशन में अब तक कई आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं और कई मुठभेड़ में मारे गए हैं। इलाके में दहशत फैलान के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आतंकी जम्मू कश्मीर आ रहे हैं। इसलिए सुरक्षाबलों ने जगह-जगह पर चेक पोस्ट बना दिए हैं। वहां चैंकिग के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।
गौरतलब है कि पिछले महीने नवंबर में ही सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा से जैश के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...