मुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले मंच से सबसे पहले शाहजहांपुर के भाजपा नेता राकेश अनावा ने भारत माता जय के नारे लगवाए। भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल ने मंच से उन पदाधिकारियों ने उतरने की अपील की जिनके नाम मंच की सूची में शामिल नहीं था। इसके बाद मेयर उमेश गौतम ने मंच संभाला और किसानों को संबोधित करते हुए कृषि कानूनों को किसानों के हित में बताते हुए विपछी दलों पर निशाना साधा।
बता दें, कार्यक्रम स्थल के मंच पर 45 कुर्सियां डाली गयीं। काले कपड़े पहनकर आने वाले किसानों को पीछे बैठाया गया है। हालांकि, पहले काली जैकेट, स्वेटर, मफलर पहनकर आने वालों को अंदर आने से रोक दिया गया था। बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री को काले कपड़े दिखाकर विरोध करने की तैयारी की थी।
मुख्यमंत्री का पूरा प्रस्तावित कार्यक्रम
सीएम योगी लखनऊ से राजकीय वायुयान से पूर्वाह्न 11:40 बजे एयरफोर्स हेलीपैड पहुंचेंगे फिर सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल जाएंगे। दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। दोपहर 1 बजे तक लोकार्पण-शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे और किसान सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। दोपहर 1:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर सीएम मंडल के सांसदों और विधायकों के साथ भोजन करेंगे। दोपहर 3 बजे तक मंडल के सांसदों, विधायकों, जिला अध्यक्षों, क्षेत्रीय अध्यक्षों और क्षेत्रीय महामंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 3:15 बजे कार्यक्रम स्थल से एयरफोर्स हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। 3 बजकर 20 मिनट पर मुख्यमंत्री लखनऊ के लिये वायुयान से रवाना हो जाएंगे। इधर, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पूर्वाह्न 11:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
यह रूट डायवर्जन लागू
- लखनऊ और बरेली से बहेड़ी व नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पीलीभीत रोड से हाफिजगंज, सेंथल से जादौंपुर होकर जाएंगे।
- नैनीताल और बहेड़ी से बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, बदायूं की ओर आने वाले वाहन जादौपुर, सेंथल, हाफिजगंज होकर आएंगे।
- मीरगंज और रामपुर से बहेड़ी और नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन धनेटा फाटक, शाही से शेरगढ़ होकर जाएंगे।
- बहेड़ी और नैनीताल से फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज और रामपुर की ओर जाने वाले वाहन शेरगढ़, शाही व धनेटा होकर आएंगे।
- बदायूं की ओर से लखनऊ, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बहेड़ी और नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड़ से फरीदपुर होकर जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.