गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

हालात बिगड़ने के आसार, दिल्ली घेरेंगे किसान

सरकार और किसानों में टकराव बढ़ा, 12 को दिल्ली में बिगड़ सकते हैं हालात
अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानून पर सरकार और किसानों के बीच रार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में किसान पिछले 15 दिन से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार भी उनके सामने झुकने को तैयार नहीं, हालांकि मंगलवार को सरकार की ओर से किसानों को प्रस्ताव भेजा जरूर गया। मगर किसानों ने उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और कानून को पूरी तरह से वापस लेने की मांग पर अड़ गए।
12 को किसानों से घिरेगी दिल्ली
इसके बाद से अब कृषि कानून पर केंद्र और किसानों का टकराव और बढ़ गया है। किसानों ने 12 दिसंबर से दिल्ली की घेराबंदी बढ़ाने का ऐलान किया है. साथ ही किसान नेताओं का कहना है कि वे शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करेंगे तथा आंदोलन को तेज करते हुए 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेंगे।
दिल्ली के आसपास के राज्यों में धरने होंगे
किसानों ने बताया कि 14 को पूरे देश में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन होगा. दिल्ली के आसपास के राज्यों में धरने होंगे। 12 तारीख को पूरे देश में टोल प्लाजा फ्री कर दिया जाएगा। 12 या उससे पहले दिल्ली जयपुर हाइव को बंद कर दिया जाएगा। किसानों ने रिलायंस और जियो के सभी प्रोडॉक्ट का बायकॉट करने की भी अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...