मंगलवार, 15 दिसंबर 2020

आयुष मंत्रालय, योग व नेचुरोपैथी से ठीक होंगे रोगी

पालूराम   

नई दिल्ली। थायरायड, शुगर, माइग्रेन व ह्दय संबंधी रोग ऐसे हैं कि एक बार हो गए तो लंबे समय तक दवाएं लेनी पड़ती है, या यूं कहें कि जीवन में दवा पर ही आश्रित रहना पड़ता है।

अब आम से खास को स्वस्थ बनाने के लिए आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया है। अब गांव-गांव योग व नेचुरोपैथी के जरिए न सिर्फ बीमारियां ठीक की जाएंगी, बल्कि जो व्यक्ति स्वस्थ्य हैं। उन्हें योग व प्रणायाम से जोड़कर बेहतर उनकी इम्युनिटी शक्ति को इतना बढ़ा दिया जाएगा कि वह जल्दी से बीमार ही पड़ पाएं। पहले चरण में जिले में छह ऐसे सेंटर खोलने की अनुमति मिली है, जहां योग व नेचुरौपैथी के दम पर ही उपचार होगा और लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...