सोमवार, 21 दिसंबर 2020

कांग्रेस राज में ही जन्मे या पनपें सभी उद्योगपति

देश के सारे उद्योगपति काँग्रेस के ही राज में जन्में या पनपे
मोहम्मद जाहिद 
नई दिल्ली। देश के सारे उद्योगपति काँग्रेस के ही राज में जन्में या पनपे। धीरूभाई अंबानी पेट्रोल पंप पर तेल भरा करते थे। ऐसे ही अडाणी, टाटा बिड़ला, अजीम प्रेम जी इत्यादि इत्यादि सारे काँग्रेस के ही राज में फले फूले।
फल फूलना भी चाहिए , सरकारों को इनके व्यापार को बढ़ाने के लिए जो आवश्यक सुविधाएँ होती हैं, देनी चाहिए। काँग्रेस की सरकारों ने भी दी है। इन्हीं के दम पर देश के जीडीपी में बढ़ोत्तरी होती है । सरकार को राजस्व मिलता है। तो देश के संस्थान चलते हैं। सेना से लेकर आंतरिक रक्षा बलों को उसी से चलाया जाता है। जनता को रोजगार मिलता है।
पर मदद और उनकी गुलामी करने में एक महीन रेखा होती है। जिसे काँग्रेस की सरकारों ने कभी पार नहीं किया। पर इन उद्योगपतियों के लिए जितना नंगा नाच "मोदी सरकार ने किया उतना किसी ने नहीं किया। पूरा देश ही उनको बेच दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...