डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वैक्सीन के बारे में जागरूकता बढ़ाने का किया अनुरोध
मास्को। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने दुनिया भर की सरकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सीन के बारे में नागरिकों को अधिक से अधिक जागरूक करने का अनुरोध किया।
स्वामीनाथन ने कहा कि दुनियाभर की सरकारें और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी अपने देशों के नागरिकों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को समझाने के लिए पहल शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि चीजें बहुत तेजी से घट रही हैं और लोगों के मन में आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं। बहुत सारे वास्तविक प्रश्न हैं जिनका लोगों को जवाब दिए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग ही टीकाकरण के लिए तैयार नहीं हैं। डब्ल्यूएचओ की वर्तमान सूची में कोविड-19 से संबंधित 48 वैक्सीन हैं। कुछ वैक्सीन निर्माताओं ने टीकों के तीसरे चरण के परीक्षणों के अंतरिम परिणामों जारी करने शुरू कर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.