जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने गौसंरक्षण केन्द्र बंधवा रजबर का किया औचक निरीक्षण
कौशाम्बी। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने शनिवार को गौसंरक्षण केन्द्र बंधवा रजबर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौसंरक्षण केन्द्र में जेल अधीक्षक बाल मुकुन्द ने गौवंशों को ठण्ड से बचाव हेतु काउ कोट प्रदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गौसंरक्षण केन्द्र में चारा, पानी एवं विद्युत की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया है। उन्होने गोसंरक्षण केन्द्र में अभियान चलाकर गोवंशों का टीकाकरण कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने गोवंशों को साफ-सुथरा रखने एवं बीमार पशु का इलाज तत्काल कराये जाने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने गौसंरक्षण केन्द्र के चारो तरफ छायादार बृक्ष लगवाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने गोआश्रय स्थल में खाली स्थान पर टीन सेड लगवाये जाने का भी निर्देश दिया है। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वीपी पाठक सहित अन्य अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सुशील केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.