शनिवार, 19 दिसंबर 2020

तृणमूल कांग्रेस के राज्य मंत्री ने भाजपा ज्वाइन की

कोलकाता। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले पूर्व राज्य मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर ली। बता दें कि अकेले शुभेंदु अधिकारी ही नहीं बल्कि तृणमूल कांग्रेस सांसद सुनील मंडल भी भाजपा में शामिल हुए है। वे और पार्टी के पांच विधायकों सहित 11 वर्तमान विधायक अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री एवं पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह शुक्रवार देर रात करीब एक बजे के बाद कोलकाता के अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। शाह ऐसे समय में बंगाल के दौरे पर हैं जब राज्य की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी में इस्तीफों की दौर जारी है। दो विधायकों शुभेंदु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी समेत तृणमूल कांग्रेस के चार वरिष्ठ नेताओं के पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद शुक्रवार को बैरकपुर के विधायक शीलभद्र दत्ता और कंथी उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बनश्री मैती ने भी अपना इस्तीफा दे दिया था।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...