मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

निराश्रित ग्रामीणों के आवास के लिए धन आवंटित

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पूरे प्रदेश में 21562 आवास लाभार्थिंयों को 87 करोड़ रूपये की प्रथम किस्त के रूप में डिजीटल तरीके से हस्तांतरित किया गया। जिसमें इस योजना के अन्तर्गत प्रयागराज के स्वीकृत 2386 लाभार्थिंयों में से 2149 लाभार्थिंयों के खाते में प्रथम किस्त प्रेषित हुई है। इस योजना के अन्तर्गत मुख्यधारा से वंचित तथा सबसे अंतिम पायदान पर स्थित आवास विहीन को आवास दिया गया है। जिसमें प्राकृतिक आपदा, कालाजार, जेई/एईएस एवं कुष्ठ रोग से प्रभावित तथा बनटागिया/मुसहर वर्ग के लाभार्थी सम्मिलित है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी परिवारों को सौभाग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क विधुत कनेक्शन एवं प्रधानामंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शसन, शौचालय एवं मनरेगा के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था है। वीडियों कांफ्रेंसिंग में मुख्य विकास अधिकारी-श्री आशीष कुमार, पीडीडीआरडीए के.के. सिंह के साथ लाभार्थीगण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...