सोमवार, 21 दिसंबर 2020

मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण कर लिया जायजा

मण्डलायुक्त ने विकास खण्ड कार्यालय मूरतगंज का किया औचक निरीक्षण एवं विकास कार्यों का लिया जायजा
कौशाम्बी। मण्डलायुक्त आर रमेश कुमार ने सोमवार को विकास खण्ड कार्यालय मूरतगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने विकास खण्ड परिसर के सभी कार्यालय कक्षों सहित साफ-सफाई को भी देखा। निरीक्षण में उन्होने शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं विकास कार्याें का जायजा लिया।
उन्होने मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी से सामुदायिक शौचालयों, पंचायत भवनों, प्रधानमंत्री आवास एवं मुख्यमंत्री आवास के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कराये जा रहे विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को मुख्यमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य सभी सरकारी योजनाओ से लाभान्वित करायें। इस अवसर पर आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह, सयुक्त विकास आयुक्त देवराज यादव मुख्य विकास अधिकारी शशिकान्त त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी चायल ज्योति मौर्या खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राजकुमार पत्रकार

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-373, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. बृहस्पतिवार, दिसंबर 26, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष...