गुरुवार, 17 दिसंबर 2020

बीएसएफ ने दो पाक घुसपैठियों को मार गिराया

राणा ओबरॉय   
अटारी। पंजाब के अमृतसर में अटारी सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात 2.20 बजे हुई एक मुठभेड़ में दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने मारे गए घुसपैठियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अटारी के राजताल में 71वीं बटालियन के कर्मियों ने भारतीय क्षेत्र के भीतर बाड़ के आगे संदिग्ध हलचल का पता लगाया। सुरक्षा बलों द्वारा ललकारने पर घुसपैठियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। मुठभेड़ में बीएसएफ के जवानों ने दो सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया।

मारे गए घुसपैठियों के कब्जे से एक एके 56 राइफल, दो मग , 61 कारतूस, एक पिस्टल, दो मैग्जीन, 30 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा, तीन पैकेट हेरोइन और लगभग दस फीट लंबे पीवीसी के दो पाइप बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद ही इस बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। अभी घने कोहरे के कारण अभियान शुरू नहीं हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...