मिशन शक्ति अभियान के दौरान “मानव अंगों की तस्करी के रोकथाम” हेतु निकाली जनजागरूकता रैली
आदर्श श्रीवास्तव
शाहजहांपुर। रोहनिया-जख्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में संयोजक मिशन शक्ति प्रो अजय कुमार वर्मा एवं आयोजन सचिव डॉ स्वर्णिम घोष के नेतृत्व में विशेष अभियान मिशन शक्ति माह दिसम्बर के सप्तम दिवस कार्य योजना के अनुरूप शुक्रवार को महाविद्यालय के पंजीकृत छात्र-छात्राओं ,समस्त प्राध्यापकों व कार्यालय कर्मचारियों द्वारा “मानव अंगों की तस्करी रोकथाम सामान्य जनजागरूकता “हेतु भव्य जनजागरूकता रैली निकाली गयी। जो महाविद्यालय से जक्खिनी बाजार होते हुए शाहंशाहपुर तक जनजागरूकता संदेश का प्रचार -प्रसार किया गया ।छात्र -छात्राओं ने पोस्टर , स्लोगन व नारे के साथ “बाल मजदूरी रोको, मानव व्यापार रोको, नारी मनुष्य है बेचने की वस्तु नहीं, थोड़े से पैसे के लिए अपने जमीर को न बेचो, शिक्षा , तकनीक , कौशल का रास्ता अपनाओ, खुद को शिक्षित करो औरों को भी शिक्षित बनाओ , शिक्षा ही मानव तस्करी को रोकने का अधिकार “आदि के साथ जन मानस में जागरूकता का संचार किया।विशेष रूप से छात्र -छात्राओं शशांक श्रीवास्तव, मोहित यादव, अक्षय, ममता यादव, सुप्रिया सिंह, काजल पटेल , दीक्षा पांडेय आदि ने जोरदार संदेश दिया।साथ ही निबंध , पोस्टर, स्लोगन व गूगल फॉर्म द्वारा सामान्य जनजागरूकता प्रतियोगिता भी आयोजित हुई ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ संतोष सिंह, डॉ कामना सिंह, डॉकैरो कांत उजाला, डॉ शरद कुमार, डॉ आनंद सिंह, डॉ आभा गुप्ता, डॉ शशि प्रभा, संजय भारती, अवनीश चंद्र, योगेश चंद्र पटेल, अनुज कुमार सिंह, वेद प्रकाश दुबे, वेद प्रकाश गुप्ता समेत महाविद्यालय के कर्मचारी अविनाश श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम सिन्हा, अनुराधा पांडेय आदि सक्रियता के साथ उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.