बुधवार, 16 दिसंबर 2020

हापुड़: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय दिवस मनाया

अतुल त्यागी 
कांग्रेस जनों में मनाया विजय दिवस, नेहरू की मूर्ति पर फहराया तिरंगा
हापुड़। 16 दिसंबर बुधवार को जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अतर पुरा चौराहा स्थित नेहरू की प्रतिमा पर तिरंगा फैलाकर 1971 में मिली ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर कांग्रेस जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर 1971 के रणबांकुरो को याद किया। इस मौके पर पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि 16 दिसंबर ही वह दिन था। जब पाकिस्तान के लेफ्टिनेंट जनरल एएके नियाजी ने अपने करीब 90 हजार सैनिकों के साथ भारत के लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के सामने आत्म-समर्पण कर हथियार डाले थे। जिला कांग्रेस प्रभारी सुनील विश्नोई ने कहा कि जनरल नियाजी के आत्म-समर्पण करने के साथ ही यह युद्ध भी समाप्त हो गया था। इस दौरान जनरल नियाजी ने अपनी पिस्तौल जनरल अरोड़ा के हवाले कर दी थी। यह पिस्तौल आज भी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में तैयार होने वाले अफसरों में जोश भरने का काम करती है। जिला अध्यक्ष मिथुन त्यागी और शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संयुक्त रूप से कहा कि भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास हमेशा से ही युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है। पूर्व पीसीसी सत्यनारायण अग्रवाल ने कहा कि जो लोग 70 साल की उपलब्धियों का हिसाब मांगते हैं। वो भी 50 वां विजय दिवस धूमधाम से मना रहे हैं। पूर्व पीसीसी नवरत्न त्यागी ने कहा किदेश की रक्षा के लिए उत्तराखंड के वीरों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। 1971 के युद्ध में प्रदेश के 255 वीरों ने देश की रक्षा के लिए कुर्बानी दी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...