किसान आंदोलन की चर्चा विदेशों में, अमेरिका लंदन में भी रैलियां, ब्रिटेन ने कह दी यह बात
लंदन/नई दिल्ली। भारत में किसान आंदोलन जारी है जिसकी चर्चा विदेशों में भी हो रही है। ब्रिटेन की संसद में भारत में किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठा, तो इस पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का जवाब भी आया उनके उत्तर से वहां मौजूद सभी चौंक गये।
दरअसल लेबर पार्टी के ब्रिटिश सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत में किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर संसद में सवाल पूछा लिया, तो जॉनसन को कुछ समझ नहीं आया जॉनसन ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल द्विपक्षीय बातचीत से ही हो सकता है।
इस जवाब से सब चौंक गये. जॉनसन के जवाब से अचंभित धेसी ने तत्काल सोशल मीडिया का सहारा लिया और ट्विटर पर आश्चर्य प्रकट किया कि प्रधानमंत्री जॉनसन को यह नहीं पता कि वह किस विषय पर प्रतिक्रिया देने का काम कर रहे हैं।
तनमनजीत सिंह धेसी ने क्या पूछा : दरसअल, धेसी ने भारत में किसानों का मुद्दा उठाते हुए संसद में पूछा कि क्या जॉनसन, ब्रिटेन में रहने वाले सिख समुदाय की चिंताओं से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत कराएंगे. इस सवाल के जवाब में जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल वहां की सरकारें कर सकती हैं।
अमेरिका में निकाली गयीं रैलियां: भारत में नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसानों के समर्थन में अमेरिका के कई शहरों में सैकड़ों सिख अमेरिकियों ने शांतिपूर्वक विरोध रैलियां पिछले दिनों निकालीं, सैन फ्रांसिस्को में प्रदर्शनकारियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास की ओर कार रैली निकाली और ‘बे ब्रिज’ पर यातायात बाधित कर दिया। सैकड़ों प्रदर्शनकारी इंडियानापोलिस में एकत्र हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.