शनिवार, 12 दिसंबर 2020

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

राजनांदगांव। बालाघाट में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो महिला नक्सली मारे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बालाघाट जिले में बीती रात पुलिस ने एक मुठभेड़ में दो महिला नक्सली को मार गिराया है। देर रात लांजी पुलिस डिवीजन के किरनापुर इलाके के घने जंगल में सुरक्षाबलों ने मलाजखंड दलम के साथ मुठभेड़ में शोभा व सावित्री नामक दो महिला नक्सली को ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि मारी गई नक्सलियों में सावित्री बीजापुर के गंगालूर तथा शोभा गढचिरौली की रहने वाली है। इस संबंध में बालाघाट रेंज आईजी व्यकेंटश राव ने बताया कि महिला नक्सलियों की शिनाख्ती हो गई है। दोनों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने अत्याधुनिक इंसास समेत एक 12 बोर की बंदूक भी बरामद की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...