कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग जेहादी: साध्वी प्राची
यूपी के बरेली पहुंची साध्वी प्राची ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को जेहादी बताया है।
बरेली। जिले में पहुंची साध्वी प्राची अपने बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि किसानों की आड़ में जो लोग कृषि बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं वे लोग जेहादी हैं। वे लोग खालिस्तान की बात कर रहे हैं
साध्वी प्राची ने प्रधानमंत्री मोदी से निवेदन किया है कि वह कृषि कानून को वापस न लें। यह कानून 70 साल की व्यवस्थाओं के बाद किसानों के लिए आया है, अगर कानून वापस लिया गया तो साध्वी प्राची दिल्ली में अनशन करेंगी। इसके बाद साध्वी प्राची ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले पर भी बोलते हुए ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की। उनका कहना है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के कार्यकाल में हजारों बीजेपी नेताओं की हत्या हुई है।
साध्वी प्राची ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला हुआ। भाजपा की सरकार पश्चिम बंगाल में बनने के बाद ममता बनर्जी का मुंह काला हो जाएगा। ममता के बाद कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी और फिर मिसेज वाड्रा हैं उसके अलावा कोई नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.