किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल का अम्बाला में किया घेराव, गाड़ी पर बरसाये डंडे
अंबाला। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है। इसी आंदोलन के बीच अंबाला में स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई। जब आक्रोशित किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की गाड़ी का घेराव कर लिया। दर,असल मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अंबाला में भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी डॉ. वंदना शर्मा के समर्थन में मंगलवार को जनसभा को संबोधित करना था। सीएम के अंबाला आगमन की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान सिटी के अग्रसेन चौक पर जमा हो गए। किसानों को संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। किसान शांतिपूर्वक काले झंडे दिखा रहे थे। लेकिन पुलिस ने मुख्यमंत्री को दूसरे रास्ते से निकालने की कोशिश की। इससे किसान भड़क गए और उन्होंने गाड़ियों पर डंडे मारने शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री जिस गाड़ी में थे, उस पर भी डंडे मारे तो पुलिस ने रोका। इस दाैरान किसानों ने भाजपा के पूर्व प्रधान सुभाष बराला की गाड़ी का भी घेराव किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.