शनिवार, 26 दिसंबर 2020

सहायक अध्यापकों की भर्ती में अब नया खेल जारी

बाराबंकी। उच्च न्यायलय के आदेश पर शुरू की गयी 69,000 सहायक अध्यापको की भर्ती में अब साक्ष्य प्रमाण का खेल शुरू हो गया है। जिला बेसिक शिक्षा विभाग से नियुक्ति पत्र मिलने के बावजूद प्रथम चरण में 31,277 शिक्षक भर्ती में दो दर्जन नियुक्ति निरस्त किये जाने पर पीड़ित भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इन सभी 24 शिक्षकों की बीती 24 दिसम्बर तक शिक्षक कार्यालय पर उपस्थित दर्ज करायी गयी है। इन सभी का भारांक और गुणांक भी इनके पात्र होने का पुख्ता प्रमाण है। भूख हड़ताल कर रहे पीड़ितो का कहना है कि जिस कमेटी के प्रधान अधिकारी को उन सभी ने अपनी समस्या से अवगत कराया। उक्त प्रकरण पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात किये जाने पर उनका कहना है कि जल्दबाजी में हुई त्रुटि के चलते अपात्रों की नियुक्ति हुई थी। जिसे सुधारा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कमेटी के जरिये ही सभी निर्णय लिये गये हैं। इसमें उनका सीधे सीधे निर्णय लेने का कोई अधिकार इस विषय में नहीं है।बीएसए ने यह भी बताया की एडीएम और कमेटी के माध्यम से कार्यवाही की गयी है। विभाग की एक बात और सामने निकल कर आई है कि इन लोगों को रखे जाने पर वेतन का निर्वहन करना पड़ता। लेकिन प्रशासन का आदेश आने से पहले विभाग का जल्दबाजी में लिया गया निर्णय दो दर्जन शिक्षकों के भविष्य से खिलवाड़ प्रतीत हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...