शनिवार, 19 दिसंबर 2020

धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ता, तोडे़ बैरिकेडस

हरियाणा में फिर गर्माया एसवाईएल का मामला, धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता, किसानों ने तोड़े बैरिकेड्स 
राणा ऑबराय
चंडीगढ़। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर एक पुराना मामला फिर से ताजा होता नजर आ रहा है। दरअसल, सतलुज-यमुना लिंक नहर से हरियाणा के हिस्से का पानी हासिल करने के लिए प्रदेश की बीजेपी की इकाई मैदान में कूद आई है। वहीं घोषणा के अनुरूप शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पार्टी वर्कर्स का उपवास शुरू हो चुका है। हालांकि इस प्रदर्शन का अलग-अलग तरीके से विरोध भी हो रहा है। आपको बता दें, कि फतेहाबाद में करीब साढ़े 11 बजे किसान पुलिस की तरफ से लगाए गए बैरिकेड्स उखाड़कर नारे लगाते हुए वहां पहुंचे। जहां भाजपाई उपवास के साथ धरने पर बैठे थे। किसानों ने टैंट में घुसकर बीजेपी के पोस्टर फाड़ दिए। इसके बाद किसानों ने नेताओं के साथ मंच पर ही बैठकर नारे लगाने शुरू कर दिए। दरअसल, भाजपाई ने 19 दिसंबर को संघर्ष शुरू करने का ऐलान कर दिया गया था। इसमें कहा गया था कि हर जिले में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 5 घंटे के लिए जिला मुख्यालय पर धरना देंगे। इस दौरान उपवास भी रखा जाएगा। शनिवार को इसी ऐलान के मुताबिक पार्टी नेतृत्व का प्रदर्शन शुरू हो चुका है। कहीं सुबह 10 बजे से तो कहीं 11 बजे से ये लोग धरने पर बैठ गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी सरकार ने 'धान खरीद' नीति को मंजूरी दी

यूपी सरकार ने 'धान खरीद' नीति को मंजूरी दी  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड...