मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

निगम के द्वारा किए गए कार्यों पर विशेष नजर

अश्वनी उपाध्याय   
 गाजियाबाद। वार्ड 64 में गरिमा गार्डन समेत अन्य क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय पार्षद तेजपाल राणा पूरी तरह सजग है। पार्षद निरन्तर नगर निगम के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँच कर विकास कार्यो और निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर रहे। इस कड़ी में सोमवार को पार्षद ने गरिमा गार्डन में निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।निर्माण विभाग के जेई द्वारा निर्माण कार्यों में खामियां पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार को तुरंत खामियों को दूर कर बेहतर काम करने के निर्देश दिए।  साथ ही इस दौरान सड़क पर अवैध रूप से किए गए निर्माण को भी हटाया गया।  पार्षद तेजपाल राणा ने बताया कि वार्ड में कई विकास कार्य चल रहे हैं विकास कार्यों की गुणवत्ता बरकरार रहे इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है और समय-समय पर सभी निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...