सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शहर के रामा पैथालाॅजी के निकट बने मकान व भदोखर स्थित भूमि के स्टाम्प शुल्क में कमी पाये जाने पर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शहर के रामा पैथालाॅजी के निकट बने मकान की लम्बाई व चैड़ाई की नाप करवाते हुए तथा स्टाम्प सम्बन्धित पत्र भी देखा जिसमें लभगभग 15 लाख स्टाम्प शुल्क बताया गया था। सहायक महा निरीक्षण निबंधन व अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि नियमानुसार कार्यवाही करें।
इसी दौरान भदोखर स्थित एक भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दिखाई गई जमीन पर पांच पेड बताए गये थे। जबकि पेड़ अधिक थे। इस पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि जब भी इस प्रकार की निरीक्षण किया जाए सम्बन्धित एसडीएम व लेखापाल से नाप-जोख आदि कराकर उचित कार्यवाही की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.