मंगलवार, 1 दिसंबर 2020

बीन की धुन पर क्यों नाचता है सांप ?

आपने अक्सर देखा होगा कि सपेरे की बीन के ऊपर बहुत सारे कांच के टुकड़े लगे हुए होते हैं। उन्हें लगाए जाने का एक कारण होता है, क्योंकि जब उन टुकड़ों के ऊपर धूप या रोशनी पड़ती है तो उनसे चमक निकलती है। जिससे कि सांप हरकत में आ जाता है। इसी कारण जब सपेरा बीन को बजा कर हिलाते हुए आवाज निकाल रहा होता है। तो इस प्रकाश की चमक के कारण सांप का ध्यान उस ओर आकर्षित होता है, और सांप उसकी चाल का अनुसरण करता है और हमें यह भ्रम होता है कि सांप नाच रहा है। दरअसल सांप कानों के स्थान पर अपनी त्वचा का इस्तेमाल करता है। वह अपने आसपास के वातावरण में हो रही किसी भी गतिविधि का जायजा अपनी त्वचा पर पड़ रही तरंगों के माध्यम से लेता है।               


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा

'सीएम' आतिशी ने एलजी सक्सेना को पत्र लिखा  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंदिरों और बौद्ध संरचनाओं को ध...