बदमाशों ने बारातियों को लूटा
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सिंगरामऊ क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बारातियों के साथ जमकर लूटपाट की। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि वाराणसी लखनऊ राजमार्ग पर जौनपुर-प्रतापगढ़ जिले की सीमा के निकट सदिका गांव में बीती रात बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर बोलेरो सवार बरातियों के मोबाइल, पर्स लूट लिए। पुलिस की महिलाकर्मी पहनेंगी खादी सिल्क साड़ी पुलिस के अनुसार बारात कटघरा से प्रतापगढ़ जा रही थी जिसमें शामिल होने सिकरारा के खानापट्टी निवासी सचिन सिंह, सौरभ सिंह, शिवम सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जा रहे थे। वे सदिका गांव के पास पहुंचे थे कि तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर उन्हें रोक लिया और उनके पास से पांच मोबाइल और सभी करीब दस हजार से अधिक रुपये लूट लिए कर फरार हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.