मंगलवार, 8 दिसंबर 2020

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, 4 की मौत

महेंद्र कुमार साहू


अंबिकापुर। सरगुजा के धौलपुर थाना अंतर्गत बीती रात बारातियों से भरी एक पिकअप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिएअम्बिकपुर मेडिकल अस्पताल मे उपचार जारी है।


मिली जानकारी के मुताबिक, बरडीह के ग्रामीण शादी समारोह में एक पिकअप में सवार होकर सेमरडीह गए थे। बारातियों से भरी पिकअप लौटते वक़्त बरडीह के पास बाइक सवार को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के दौरान कुल 4 लोगों की मौत हो गई। जिसमें 2 पुरुष 1 बच्चा और 1 लड़की शामिल हैं। आपको बता दें पिकअप में कुल 11 लोग सवार थे। पिकअप गांव के ही रुद्रनारायण चला रहे थे। घायलों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रात करीब 2 बजे भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा हैं साथ ही जिन्हें मामूली चोट लगी है उन्हें दौरपुर अस्पताल में इलाज के लिए रेफेर कर दिया गया है।                        


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...