बालू लदे ओवरलोड ट्रैक्टर से पुलिस कर रही अवैध वसूली
आखिर किसके सह पर चल रहा है चरवा पुलिस के अवैध वसूली का यह खेल
कौशांबी। संगठित अपराध पर रोक लगाने का निर्देश बार-बार पुलिस अधिकारी दे रहे हैं। लेकिन पुलिस अधिकारियों का यह निर्देश केवल भाषण बाजी तक सीमित रह गया है। डीजीपी से लेकर एडीजी तक बार-बार यह निर्देश जारी कर रहे हैं, कि जिन थानेदारों के क्षेत्र में संगठित अपराध से वसूली होती है। उन थानेदारों पर कठोर कार्यवाही होगी लेकिन बेखौफ तरीके से संगठित अपराध से वसूली करने वाले थाना पुलिस पर कार्यवाही होती नहीं दिख रही है। जिससे आला अधिकारियों के निर्देशों पर भी राजनीति समझ में आने लगी है। ताजा मामला चरवा थाना क्षेत्र का है। जहां खुलेआम चरवा थाने की पुलिस अवैध तरीके से बालू परिवहन में लगे ट्रैक्टर चालकों से वसूली कर रही है। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालको से वसूली के लिए चरवा थाने से बाकायदा सिपाही होमगार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन यह सब खुलेआम होने के बाद भी चरवा पुलिस की वसूली पर कार्यवाही नहीं हो रही है। आखिर कागजों पर कब तक पुलिस आला अधिकारी निर्देश देकर पुलिसिया व्यवस्था चलाएंगे यह योगी सरकार पर बड़ा सवाल है। चरवा थाना अंतर्गत ग्राम सभा सैयद सरावा से होकर गुजर रहे ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर से पुलिस द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। पुलिस की अवैध वसूली का यह नजारा शनिवार रविवार और सोमवार तीनों दिन खुलेआम देखने को मिला है। क्या प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है या फिर जानकारी है, तो प्रशासन क्यों मौन है। सैयद सरावा चौराहे से होकर प्रतिदिन 25 से 30 ओवरलोड बालू लदा ट्रैक्टर गुजरते हैं जिनसे सिपाहियों के द्वारा मोटी रकम वसूला जाता है। चरवा पुलिस की यह अवैध वसूली बड़ी जांच का विषय है और जांच हुई तो जिम्मेदारों पर गाज गिरना तय है।
सुशील केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.