बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। रविवार को पुलिस मित्र"के द्वारा "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर" का आयोजन काल्विन ब्लड बैंक प्रयागराज में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया। पुलिस मित्र की तरफ से रक्तदान शिविर अब "प्रत्येक महीने" के "प्रथम रविवार" को आयोजित किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी "जनवरी माह" में "स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 26 जनवरी 2021" को "माघ मेले के पुलिस लाइन" में आयोजित किया जाएगा। जिसमे लनभग 500 यूनिट रक्तदान किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस शिविर में रक्तदान की शुरुआत दो दम्पतियों "अमित अग्रवाल एवं माधुरी अग्रवाल" द्वारा अपने "शादी की सालगिरह" के अवसर पर किया गया। अमित अग्रवाल पुलिस मित्र के सदस्य तो थे कि इनकी पत्नी माधुरी भी अपने पति और पुलिस मित्र से प्रेरित होकर रक्तदान करने का फैसला किया और शादी की सालगिरह पर आज स्वैच्छिक रक्तदान किये। इसके पाश्चत पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्ति मीडिया सेल प्रभारी उ0नि0 श्री रवि प्रकाश द्वारा रक्तदान किया गया। रवि प्रकाश का यह प्रथम रक्तदान था जिन्होंने रक्तदान तो किया ही साथ ही साथी पुलिसकर्मियों और समाजसेवियों को इस मुहिम का हिस्सा बनने एवं रक्तदान करने हेतु प्रेरित भी किये।
इसके पश्चात अपने "बेटे की जन्मदिन" के अवसर पर अंकित यादव जी द्वारा रक्तदान किया गया। इनके द्वारा यह सन्देश दिया गया कि इंसान अपने बच्चो के जन्मदिन पर दूसरों को रक्तदान कर अगर जीवन देना शुरू कर दे तो देश मे किसी की मृत्यु रक्त के अभाव में कभी नही होगी। इसके बाद पत्रकार बन्धु श्री राजुल जी द्वारा "अपने जन्मदिन" के अवसर पर रक्तदान किया गया। इनके द्वारा देश को सन्देश दिया गया कि देश का युवा देश को बदल सकता है, रक्तदान की क्रांति ला सकता , रक्तदान से दूसरों को जान बचा सकता है। इसलिए युवाओ की भागीदारी बहुत जरूरी है।इसके बाद महिला पत्रकार मनु जी एवं विशाल जी द्वारा रक्तदान किया गया। बेसिक शिक्षा के प्रिंसिपल ओम नारायण , रचित अग्रवाल, विवेक, अनुराग वैश्य , पूनम सिन्हा, दिलीप , वैभव, मोहम्मद रिज़वान एवं कुल 20 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस शिविर में सभी रक्तदानियों द्वारा सोशल डिस्टसिंग का पालन किया गया और मास्क तथा सेनेटाइजर का प्रयोग कर सावधानी बरतते हुए रक्तदान किया गया। "पुलिस मित्र" समूह आज उत्तर प्रदेश के साथ साथ भारत के अन्य राज्यो में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। पुलिस मित्र द्वारा अयोजित यह 10वां शिविर था। इसके साथ ही "पुलिस मित्र" की वेबसाईट www.policemitraa.org का भी शुभारंभ 19 अगस्त 2020 को आईजी प्रयागराज रेंज श्री कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया जा चुका है, जिसके माध्यम से देश का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर भी सकता है और वास्तविक जरूरतमंद रक्त प्राप्त भी कर सकता है। इसके पूर्व पुलिस मित्र का शिविर 17 सितंबर 2020 को लगाया गया था, जहा 25 लोगो ने रक्तदान किया था। "पुलिस मित्र" द्वारा अब तक लगभग 1500 से ऊपर व्यक्तिओ की जान बचाई जा चुकी है। इस अवसर पर पुलिस मित्र के सदस्य प्रवीण अग्रवाल, कुँवर जी तिवारी, आशीष शुक्ल, विकास सिंह, आदित्य निषाद एवं आशीष मिश्रा उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.