सोमवार, 21 दिसंबर 2020

दहेज के चक्कर में 9 दिन में दुल्हन को निकाला

मुरादनगर। एक महिला को दहेज में चार लाख रुपये व कार न देने पर शादी के नौ दिन बाद ही मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। महिला ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादनगर की गुलशन कॉलोनी में महबूब अपने परिवार सहित रहता है। एक साल पहले उसकी पुत्री समा के पति की मौत हो गई थी। समा से एक पांच साल का पुत्र भी है। महबूब ने बताया कि गत 25 नवंबर को समा की शादी जिला बागपत के गांव रटौल निवासी तीन बच्चों के पिता के साथ की थी। आरोप है, कि शादी के नौ दिन बाद ही दहेज में चार लाख रुपये व कार न लाने से नाराज ससुरालियों ने महिला समा को मारपीट कर घर से निकाल दिया। किसी तरह महिला अपने मायके मुरादनगर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई गई। दोनों पक्षों के बीच कई बार पंचायत होने के बाद जब बात नहीं बनी तो महिला ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...