मंगलवार, 22 दिसंबर 2020

सेवा केंद्र से 9 लाख 70 हजार रुपए की लूट

राणा ओबराय
हरियाणा में बदमाशों का बढ़ता खोफ, पानीपत में 10 लाख की लूट 
पानीपत। हरियाणा में बदमाशों हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों और बदमाशो में पुलिस और सजा का खौफ कम होता जा रहा है। लूट और डकैती की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ताजा वारदात पानीपत की है। पानीपत तहसील कैम्प भावना चौक पर अटल सेवा केंद्र में लूट की वारदात हुई है। बदमाश सेवा केंद्र से 9 लाख 70 हजार रुपये लूट ले गए। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार तहसील कैंप के सबसे व्‍यवस्‍तम चौक पर सुबह नौ बजे लूट की वारदात हुई। बैंक में जमा कराने से पहले लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। ग्राहक सेवा केंद्र में सुबह दुकान का मालिक बैठा हुआ था। कुछ ही देर में तीन बदमाश ग्राहक सेवा केंद्र में आए। एक बदमाश बाहर था। बदमाशों ने दुकान मालिक को गन प्‍वाइंट पर ले लिया। इसके बाद दुकान में रखा कैश और चेक भी बैग में भर ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...