विकास को मिले पंख, सीएम योगी ने दी 88 करोड़ की सौगात
सीएम योगी ने किया लौह पुरूष सरदार पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुचें। सीएम योगी ने सर्वप्रथम लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का माल्यार्पण किया। इसके बाद उपस्थित जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए जनसभा स्थल की ओर रवाना हो गए। इस दौरान प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह दिया और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 88 करोड़ विकास परियोजनाओं का रिमोट दबाकर उद्घाटन किया।
सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।
जनसभा स्थल और उनके कार्यक्रम स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एडीजी और आईजी के साथ अन्य पुलिस अफसर सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी नजर रखे हुए हैं। जनसभा स्थल पर काले रंग के कपड़े पहनकर आने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। उन्हें काले रंग की जैकेट या अन्य कपड़े बाहर छोड़कर आने को कहा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.